Thursday, May 2nd, 2024

इग्नू नर्सिंग में 20 मार्च तक आवेदन, 11 अप्रैल को परीक्षा

नई दिल्ली
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी-2021 से शुरू होने वाले बैच के लिए पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स की परीक्षा 11 अप्रैल को आयोजित होगी। रविवार को इग्नू द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि प्रवेश के लिए 11 अप्रैल 2021 को इग्नू देश में अपने परीक्षा केंद्रों पर एक प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। इच्छुक उम्मीदवार लिंक ignounursing.samarth.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च है।

ज्ञात हो कि इग्नू में पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम केवल अंग्रेजी में उपलब्ध है। कार्यक्रम की न्यूनतम अवधि तीन वर्ष है। हालांकि छात्रों को रजिस्ट्रेशन की तारीख से कार्यक्रम पूरा करने के लिए अधिकतम पांच साल की अवधि दी जाती है। दाखिले के लिए अधिकतम उम्र सीमा नहीं है। इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी इग्नू की वेबसाइट भी देख सकते हैं।

 

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

8 + 1 =

पाठको की राय